रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान AIX 1200 तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गई। शाम छह बजे रवाना होने वाली इस फ्लाइट में यात्रियों की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन उड़ान में देरी के बाद अचानक सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने एयरलाइन कर्मचारियों से तीखी बहस की और अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
सुरक्षा कारणों से रोकी गई उड़ान
एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्य के अनुसार, टेकऑफ से पहले की नियमित जांच के दौरान विमान में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई, जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए उड़ान को रद्द करना पड़ा। कुछ यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया है, जबकि कई यात्रियों की टिकटें रद्द कर दी गईं। कुछ को सोमवार की फ्लाइट में स्थानांतरित किया गया है।
यात्रियों की परेशानी, कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूटीं
सबसे अधिक मुश्किलें उन यात्रियों को हुईं जिनकी दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग उड़ानें थीं। दिल्ली में जरूरी मीटिंग के लिए जा रहे फैज अनवर ने बताया कि शाम 5:20 बजे बोर्डिंग के बाद करीब सात बजे सभी को विमान से उतार दिया गया, लेकिन कारण नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने किसी वैकल्पिक व्यवस्था की भी जानकारी नहीं दी। कई यात्रियों की यूके, यूएस और साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट्स छूट गईं, लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
अव्यवस्था से यात्री हुए परेशान
घटनास्थल पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी एयरलाइन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। कई लोगों का कहना था कि एयरलाइन की ओर से न तो कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद था और न ही रद्द की गई उड़ान को लेकर यात्रियों को स्पष्ट जानकारी दी गई। यात्री रिफंड और अगली उड़ान के इंतजाम जानने के लिए काउंटरों पर भटकते रहे।
बारिश से एयरपोर्ट की दीवार गिरी, सुरक्षा के इंतजाम
वहीं दूसरी ओर, रविवार को लगातार हुई बारिश के कारण एयरपोर्ट की दक्षिण दिशा में करीब 30 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल ढह गई। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दीवार गिरने की घटना के बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है और अतिरिक्त सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है और बाउंड्री वॉल की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।