सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर उठे विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के शिष्यों के साथ हुई मारपीट से वे गहरे आहत हैं और यह घटनाक्रम समाज में राजनीतिक विभाजन की चेतावनी देता है।
मंदिरों में पहचान की शर्त पर उठाए सवाल
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में मसूद ने कहा कि गंगोत्री धाम हमेशा से हिंदुओं का पवित्र धार्मिक स्थल रहा है, और मुसलमान यहां आम तौर पर नहीं जाते। इसके बावजूद पहचान और धर्म साबित करने जैसी शर्तें समाज में विभाजन पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले नागरिकता साबित करने की चर्चा होती थी, अब धर्म साबित करने की नौबत आ गई है।
भाजपा पर नफरत की राजनीति का आरोप
सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास रोजगार और अर्थव्यवस्था को लेकर ठोस योजना नहीं है, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।
शंकराचार्य विवाद पर प्रतिक्रिया
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे का जिक्र करते हुए मसूद ने कहा कि शंकराचार्य और उनके शिष्यों के अपमान से कई लोग आहत हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि शंकराचार्य का अपमान हुआ है और इस मामले पर गंभीरता से विचार होना चाहिए।