बागपत। खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला रामपुर में सोमवार रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 18 वर्षीय सिमरन शर्मा की पढ़ाई के दौरान अचानक मौत हो गई। सिमरन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुरिंदर कौर शर्मा की बेटी थीं।

कमरे में पढ़ाई के दौरान बिगड़ी तबीयत
सोमवार शाम सिमरन अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थीं। रात करीब आठ बजे उनके भाई राघव ने कमरे में जाकर देखा कि सिमरन बेड के पास जमीन पर गिरी हुई हैं। परिजन तुरंत उनके पास पहुंचे और पाया कि वह पसीने में तर हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। मां डॉ. सुरिंदर कौर ने तत्काल जांच की, लेकिन तब तक सिमरन की मौत हो चुकी थी। परिवार ने हार्ट अटैक को ही मौत का कारण बताया और पोस्टमार्टम नहीं कराया।

नीट की तैयारी में थीं सिमरन
सिमरन ने पिछले साल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी और एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए नीट की तैयारी कर रही थीं। परिवार को उनसे डॉक्टर बनने की बड़ी उम्मीदें थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरे कस्बे में शोक की लहर फैल गई।

युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राज सिंह के अनुसार अब 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके पीछे तनाव, अनियमित जीवनशैली, जंक फूड, नींद की कमी, उच्च रक्तचाप और बदलते खानपान को मुख्य कारण बताया गया है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर नींद लेने की सलाह दी।

हाल ही में फतेहपुर पुट्ठी गांव में भी 24 वर्षीय युवक की खेत में काम करते समय हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है, जिससे यह समस्या और गंभीर दिखाई देती है।