रांची। झारखंड के सारंडा जंगल से बड़ी सुरक्षा खतरे की खबर सामने आई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट किया, जिसमें CRPF 60वीं बटालियन के इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा घायल हो गए।
घायलों की स्थिति पर निगरानी
घायकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत पर चिकित्सकों की नजर बनी हुई है। इस धमाके के कारण इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज किया
घटना के बाद जिला पुलिस, CRPF और कोबरा दस्तों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षा बल इलाके में छिपे अन्य विस्फोटकों और नक्सली ठिकानों की तलाश में जुटे हैं।
बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की
बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीम मौके पर पहुंच गई है ताकि किसी भी अन्य विस्फोटक की संभावना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र की तलाशी और नक्सलियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं।