झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक भयानक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब शादी में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंगला डारा घाटी में हुई। बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआडांड़ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोग मौके पर ही दम तोड़ गए। घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

बस में कुल लगभग 90 यात्री सवार थे। महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 घायलों को भर्ती किया गया, जबकि 20 से अधिक घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को बेहतर उपचार के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा गया।

बस चालक विकास पाठक ने बताया कि हादसे के समय बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने की कोशिश के बावजूद बस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका, जिससे यह पलट गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त को घायलों को तुरंत और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।