वर्दीधारी बदमाशों ने बिल्डरों से की 50 लाख की लूट, एसआईटी जांच में जुटी

झारखंड में आपराधिक घटनाएं लगातार बेखौफ होती जा रही हैं। प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं, फिल्मी अंदाज में अपहरण और फिरौती जैसे मामले आम हो चले हैं। ऐसी ही एक बड़ी वारदात बोकारो जिले से सामने आई है, जहां रांची के दो नामचीन बिल्डरों को अगवा कर 50 लाख रुपये लूट लिए गए। यह घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास की बताई जा रही है।

पीड़ितों की पहचान रांची निवासी अभय सिंह और जय सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों किसी तरह चास मुफस्सिल थाना पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।

कार रोककर बंदूक की नोंक पर की अगवा और लूट
जानकारी के अनुसार, दोनों बिल्डर कार से रांची से धनबाद की ओर जा रहे थे और उनके पास 50 लाख रुपये नकद थे। जब वे अलकुशा मोड़ के पास पहुंचे, तभी वर्दी पहने कुछ बदमाशों ने, जो एक कार में सवार थे, उन्हें रुकने का संकेत दिया। कार रुकते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर दोनों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और नकदी लूट ली। बाद में उन्हें सुनसान इलाके में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

ग्रामीणों ने की कोशिश, फिर भी फरार हुए आरोपी
वारदात के समय घटनास्थल पर कई ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की और उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके, लेकिन अपराधी पुलिस से पहले ही भाग निकलने में कामयाब रहे।

फिलहाल, एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और इलाके में मौजूद अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here