मुस्कान विशेष अभियान के तहत धार पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए पीथमपुर सेक्टर-1 क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय बालिका को मुंबई से सुरक्षित बरामद कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदौर खंडपीठ ने पुलिस टीम की सराहना की है, जबकि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बालिका के गायब होने की सूचना मिलते ही सेक्टर-1 थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर रवि सोनेर के निर्देशन में एक विशेष जांच दल गठित किया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला सुराग
थाना प्रभारी ओपी अहीर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने आसपास के मुख्य मार्गों और औद्योगिक इकाइयों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। त्रिवेणी कंपनी के कैमरों में एक व्यक्ति को बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाते हुए देखा गया, जिसे बाद में पिता ने पहचान लिया। फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर टीम को पता चला कि आरोपी बच्ची को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ है।
मुंबई तक खंगाले 800 से अधिक सीसीटीवी
पुलिस टीम ने इंदौर से लेकर मुंबई सेंट्रल, दादर, कुर्ला, पनवेल और नवी मुंबई तक स्थित रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों के लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की। इसके साथ ही बच्ची और संदिग्ध की तस्वीरें टीवी चैनलों, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया गया।
पनवेल चिल्ड्रन होम से मिली कामयाबी
तलाश अभियान उस समय सफल हुआ जब संदिग्ध को पनवेल रेलवे स्टेशन के बाहर बच्ची के साथ देखा गया। खांडेश्वर (पनवेल) थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नवी मुंबई क्षेत्र के सभी आश्रय गृहों में फोटो भेजी गईं। कुछ ही समय बाद मानखुर्द-न्यू पनवेल के एक चिल्ड्रन होम से सूचना मिली कि बच्ची उनके पास सुरक्षित है। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर उसे कब्जे में लिया और महिला पुलिस बल की मौजूदगी में बालिका को सुरक्षित धार लाया गया, जहां कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना
पूरे अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक रवि सोनेर और थाना प्रभारी अहीर लगातार निगरानी करते रहे। 8 वर्षीय बच्ची को सुरक्षित वापस लाने की इस मिशन को हाई कोर्ट खंडपीठ, इंदौर ने प्रशंसनीय बताया। सफलता से उत्साहित एसपी मयंक अवस्थी ने टीम को सम्मानित करने की घोषणा की।