एमपी: बेवफाई के शक में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, गिरफ्तार

शहडोल: एमपी के शहडोल (Shahdol News) जिले में एक पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। देवलोद थाना के करौंदिया गांव में पति ने अपनी पत्नी सरस्वती पटेल का सिर कलम कर दिया है। इसके बाद शव को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया है। आरोपी पति राम किशोर पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी काम के सिलसिले में बाहर रहता था। दिवाली के अवसर पर वह घर आया था। उसे शंका था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया।

12 नवंबर को राम किशोर पटेल सरस्वती को साथ लेकर जंगल लकड़ी काटने गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वापस न लौटने पर राम किशोर पटेल के छोटे भाई संतोष पटेल ने 13 नवंबर को देवलोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भाई और भाभी जंगल में लकड़ी काटने गए थे। उसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। 15 नवंबर को संतोष पटेल ने पुलिस को सूचना दी, उसकी भाभी का स्वेटर और साड़ी ग्राम हथड़गरा के जंगल में पड़े हुए हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि जिस जगह पर सरस्वती पटेल के कपड़े पड़े हुए थे। उससे कुछ दूर पर ही सरस्वती का कटा हुआ सिर जमीन में गड़ा हुआ है। साथ ही उसका धड़ भी अलग गड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

जांच के दौरान सरस्वती की हत्या के पीछे उसके पति का हाथ सामने आया। हत्या करने के बाद से ही वह फरार हो गया था। शहडोल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फरार राम किशोर पटेल को निवाड़ी जिले के करेली से हिरासत में लिया। शहडोल लाकर राम किशोर पटेल से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपनी पत्नी सरस्वती के चरित्र पर संदेह करता था। इसी वजह से अपनी पत्नी को जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने कहा कि देवलोद में हुई महिला की निर्मम हत्या का पर्दाफाश कर लिया गया है। महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। पति को शक था कि उसकी पत्नी के अन्य किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here