मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच महिलाओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बरेला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हुई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
हादसे से आक्रोशित मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हादसे में पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की सहमति से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।