महाराष्ट्र: नव-निर्वाचित AIMIM कॉरपोरेटर सहर शेख ने हाल ही में ‘मुंब्रा को हरा कर देंगे’ बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। पुलिस के मुताबिक, शेख ने कहा कि उनका बयान पार्टी के हरे रंग के प्रतीक और चुनावी जीत के संदर्भ में था और किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो, तो इसके लिए वे माफी मांगती हैं।

15 जनवरी को हुआ था बयान
15 जनवरी को ठाणे नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 30 से जीत दर्ज करने के बाद सहर शेख ने कहा था कि अगले पांच वर्षों में मुंब्रा से सभी उम्मीदवार AIMIM के होंगे। यह क्षेत्र, जो मुस्लिम-बहुल है, NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

23 जनवरी को दी लिखित सफाई
मुंब्रा पुलिस ने बताया कि 23 जनवरी को शेख ने लिखित रूप में स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं था। उन्होंने कहा कि वे तिरंगे का सम्मान करती हैं और देश के प्रति पूरी निष्ठा रखती हैं।

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र
पुलिस के अनुसार, शेख ने यह पत्र सार्वजनिक रूप से और लिखित रूप में माफी के रूप में जारी किया। इसे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया।

पुलिस ने जारी किया नोटिस
मुंब्रा पुलिस ने शेख के बयान को ‘उकसाऊ’ मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत नोटिस जारी किया है। उन्हें भविष्य में सार्वजनिक मंचों पर ऐसे बयान देने से बचने और किसी की भावनाएं आहत न करने की चेतावनी दी गई है।