मुंबई के बांद्रा स्थित उद्धव ठाकरे परिवार के आवास ‘मातोश्री’ के ऊपर रविवार को एक ड्रोन देखे जाने के बाद इलाके में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ड्रोन को मातोश्री के आसपास उड़ते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) ने आरोप लगाया कि ड्रोन के जरिए ठाकरे परिवार की निगरानी की जा रही है।

शिवसेना नेताओं ने मातोश्री की खिड़की से लिया गया वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला है। पार्टी नेता अंबादास दानवे ने कहा, “मुंबई रेड जोन में शामिल मातोश्री के ऊपर ड्रोन उड़ना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है। आखिर इस इलाके में निगरानी कौन कर रहा है?”

इस बीच, मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि ड्रोन उड़ाने की अनुमति एमएमआरडीए (MMRDA) से ली गई थी। पुलिस के अनुसार, बीकेसी और खेरवाड़ी इलाके में सर्वे कार्य के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

जानकारों के मुताबिक, डीजीसीए (DGCA) के नियमों के अनुसार, देश में दो किलो से कम वजन के ड्रोन उड़ाने के लिए अलग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन हाई-सिक्योरिटी जोन जैसे मातोश्री क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।