नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को नागपुर के रेशिमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव गोलवलकर के स्मारक पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के कई विधायक तथा विधानमंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे और दोनों दलों के अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। हालांकि, इस दौरे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक शामिल नहीं हुए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी शीतकालीन सत्र के दौरान इसी तरह का दौरा हुआ था, तब भी एनसीपी नेतृत्व इसमें शामिल नहीं हुआ था। फिलहाल महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में चल रहा है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर प्रवास के दौरान स्मृति मंदिर आना उनके लिए प्रेरणा का स्रोत होता है। यहां आकर देशभक्ति की भावना प्रबल होती है और समाज सेवा के लिए नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि नागपुर आरएसएस की जन्मभूमि है और यहां से निकलने वाली विचारधारा ने देश को दिशा दी है। डॉ. हेडगेवार द्वारा सौ वर्ष पूर्व स्थापित संघ आज अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।

राज्य के मंत्री पंकज राजेश भोयर ने कहा कि स्मृति मंदिर संगठनात्मक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का केंद्र है, जहां से वे नई ऊर्जा के साथ समाज के बीच लौटते हैं। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि इस स्थल पर आकर जनसेवा और संगठन के प्रति समर्पण की सीख मिलती है, इसी कारण पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नियमित रूप से यहां आते हैं।