महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। एक किसान परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह घटना मुदखेड तालुका के जवाला मुरार गांव की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने घर के भीतर दंपती को मृत अवस्था में देखा। मृतकों की पहचान 51 वर्षीय रमेश सोनाजी लखे और उनकी 45 वर्षीय पत्नी राधाबाई लखे के रूप में हुई है। दोनों के शव खाट पर पड़े मिले।

कुछ ही देर बाद, परिवार के दो युवकों—25 वर्षीय उमेश और 23 वर्षीय बजरंग—के शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर मिले। पुलिस का अनुमान है कि दोनों भाइयों ने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर जान दी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों की स्थिति और घटनास्थल के हालात से संकेत मिलता है कि यह दुखद घटना एक ही रात में घटी। परिवार खेती-किसानी से जुड़ा था और सीमित जमीन पर निर्भर होकर जीवन यापन कर रहा था।

मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और लोग इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं।