मुंबई। कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को मंगलवार को आपात स्थिति में मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। हैदराबाद एयरपोर्ट प्राधिकरण को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में “मानव बम” मौजूद है। संदेश मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और फ्लाइट को तत्काल हैदराबाद की बजाय मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।
उड़ान के सुरक्षित लैंड होते ही CISF और अन्य सुरक्षा बलों ने विमान को घेर लिया। यात्रियों को बाहर निकालकर पूरे विमान और लगेज की गहन तलाशी ली गई। जांच पूरी होने तक फ्लाइट को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि ईमेल की सत्यता की जांच जारी है और संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग पर राहत की सांस ली।