महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलने के आरोपों में घिरे मंत्री माणिकराव कोकाटे को अब उनके पद से आंशिक रूप से हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने उनके पास से कृषि विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अब एनसीपी नेता और वर्तमान खेल मंत्री दत्तात्रेय भरणे को नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है। कोकाटे को अब खेल, युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वीडियो वायरल होने से शुरू हुआ विवाद
इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें माणिकराव कोकाटे विधान परिषद में मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहे थे। इसके बाद विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी ऐसे ही वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि कोकाटे मोबाइल पर रमी गेम खेल रहे थे। इसके चलते विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
नेताओं की नाराजगी और इस्तीफे की मांग
कई राजनीतिक नेताओं ने इस घटना को गंभीर बताते हुए इस्तीफे की मांग की। सुप्रिया सुले ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से महाराष्ट्र की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तक दिल्ली से आदेश नहीं आता, कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता।
मंत्री ने दी थी सफाई
मंत्री कोकाटे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वे यूट्यूब पर निचले सदन की कार्रवाई देखने का प्रयास कर रहे थे, तभी मोबाइल पर एक पहले से इंस्टॉल गेम कुछ सेकेंड के लिए पॉप-अप हो गया, जिसे उन्होंने तुरंत बंद कर दिया। लेकिन विपक्षी दल उनके इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं और सोशल मीडिया पर भी बहस लगातार जारी है।