महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को 82 लाख रुपये के इनामी 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ये सभी नक्सली महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण करने पहुंचे। मौके पर अतिरिक्त डीजी (स्पेशल ऑपरेशंस) चेहरिंग दोरजे, गढ़चिरौली रेंज के डीआईजी अंकित गोयल, एसपी नीलोत्पल और सीआरपीएफ के ऑपरेशन्स डीआईजी भी मौजूद थे।
डीजीपी रश्मि शुक्ला ने इस सफलता को गढ़चिरौली में नक्सलवाद के खत्म होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है और राज्य की पुलिस इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शुक्ला ने यह भी बताया कि इस साल अब तक गढ़चिरौली में 100 से अधिक माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
गढ़चिरौली महाराष्ट्र का एक प्रमुख नक्सली प्रभावित क्षेत्र है। इतने बड़े पैमाने पर नक्सलियों का आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे इलाके में स्थायी शांति तथा विकास की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। पुलिस के अनुसार, आगे भी नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में विकास और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।