महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार दोपहर समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कार का बायां टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सीधे आगे चल रहे भारी वाहन से जा टकराई।
इस दुर्घटना में कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 38 वर्षीय नीलेश विजय बुकाने और उनकी 35 वर्षीय बहन वैशाली सचिन घुसाले शामिल हैं। वहीं, कार में मौजूद अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सिन्नर के पास पाटोले शिवार इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि कार फरदापुर गांव की ओर जा रही थी। तेज गति और अचानक टायर फटने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद सिन्नर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि भारी वाहन के चालक से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व की याद दिलाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाहन की नियमित जांच और सावधानी से ही ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। परिवार के लिए यह हादसा बेहद बड़ा सदमा है, जिसमें एक साथ दो लोगों की जान चली गई।