महाराष्ट्र में निकाय चुनावों के तहत मतदान की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। उनके पहुंचते ही मतदान स्थल पर मौजूद मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों की नजरें उन पर टिक गईं।
वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत की और स्याही लगे अंगूठे को दिखाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मतदान को बताया लोकतंत्र की मजबूती का आधार
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह चुनाव बेहद अहम है, क्योंकि वोट के जरिए नागरिक अपनी राय और पसंद को व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों से निकलें और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें।
मुंबई में दिखा मतदान को लेकर उत्साह
मुंबई के विभिन्न वार्डों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। युवा मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। बीएमसी चुनावों को मुंबई के प्रशासन और महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से हमेशा महत्वपूर्ण माना जाता है, जिस कारण इस बार भी लोगों की खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है।