महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा कर कुछ अखबारों के स्क्रीनशॉट दिखाए। इसमें बीएमसी चुनाव के दौरान मतदान के बाद उंगली पर लगाई गई स्याही को मिटाने के दावे को उठाया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र में विश्वास की कमी बताया और कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जनता को गुमराह करने के प्रयास लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि वोट चोरी देश विरोधी कृत्य है।

क्या है मामला?
बीते गुरुवार बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में मतदान हुआ। उसी दौरान कुछ वीडियो और दावे वायरल हुए, जिनमें यह बताया गया कि मतदाता की उंगली पर लगी स्याही आसानी से मिटाई जा रही थी। इस मामले ने राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया।

इस विवाद की शुरुआत राज्य मंत्री और शिंदे गुट के शिवसेना नेता संजय शिरसाट के बयान से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि स्याही आसानी से मिटने से फर्जी मतदान की आशंका पैदा हो सकती है।

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया। आयोग ने चेतावनी दी कि मतदान के दौरान उंगली की स्याही को मिटाने या मतदाता को भ्रमित करने का प्रयास चुनावी गड़बड़ी माना जाएगा। आयोग ने सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों को स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन गंभीर अपराध है और किसी भी परिस्थिति में दोबारा मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी।