फिरोजपुर और मोगा। गुरुवार को फिरोजपुर और मोगा की अदालतों में बम की धमकी मिलने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। फिरोजपुर के कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली कर दिया गया और किसी भी व्यक्ति को वकील और जजों के अलावा अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

फिरोजपुर कोर्ट में धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम की तलाश शुरू कर दी। एसोसिएशन के प्रधान लवजीत पाल सिंह ने बताया कि उन्हें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिली थी। इस कारण कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया और दोपहर एक बजे तक कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपी मनजीत सिंह ने कहा कि कोर्ट परिसर में तलाशी जारी है और अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। खोजी कुत्तों की मदद से पूरे परिसर की जांच की जा रही है।

इसी तरह मोगा कोर्ट में भी सुबह लगभग 10 बजे धमकी भरी ई-मेल मिलने के बाद कोर्ट को खाली करवा दिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स और एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया और हर कोने की जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि कोर्ट परिसर में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है और अदालत की कार्यवाही सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही फिर से शुरू होगी।