लुधियाना के लाडोवाल क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। जगरांव की ओर से अमृतसर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे में कार में सवार तीन युवक और दो नाबालिग लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देर रात मिली सूचना पर थाना लाडोवाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, हालांकि प्रारंभिक जांच में सभी के जगरांव क्षेत्र के रहने की बात सामने आई है। गाड़ी को सील करके पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनों का पता लगाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।