अमृतसर में पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKआई) से जुड़े एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड, अत्याधुनिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन के जरिए गणतंत्र दिवस से ठीक पहले किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर संभावित आतंकी हमले को रोका गया। खुफिया जानकारी के आधार पर एसएसओसी ने आरोपी पर नजर रखी थी, जो राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर योजना बन रही थी हमला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, BKआई के हैंडलर निशान जौडियां, आदेश जमाराई और सिम्मा देओल पंजाब में आतंकवादी नेटवर्क को सक्रिय कर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे। आरोपी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की तैयारी में था। यदि समय रहते उसे गिरफ्तार न किया जाता, तो गणतंत्र दिवस के दौरान बड़ा हादसा हो सकता था।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी
एसएसओसी ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का उद्देश्य है आतंकी नेटवर्क की पूरी कड़ी, हथियारों की सप्लाई और अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाना।

पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में शांति और सुरक्षा भंग करने की किसी भी कोशिश को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।