मोहाली। पंजाब के मोहाली जिले में खरड़ कस्बे के नजदीक औजला गांव में शनिवार सुबह पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बंबीहा गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य रणवीर राणा औजला गांव के एक मकान में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन अंदर से फायरिंग शुरू हो गई।
पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु उसने सरेंडर करने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस को यह स्पष्ट नहीं है कि मकान के भीतर कितने अपराधी मौजूद हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में शामिल बदमाशों का संबंध हाल ही में मोहाली के फेज-7 क्षेत्र में हुई गोलीबारी से है। उस घटना में सिंचाई विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी मनिंदर सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।