पंजाब: पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर केस दर्ज

भाजपा नेता और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी जगमोहन सिंह राजू ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मोहाली में पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में राजू ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें केजरीवाल ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘‘बेहद परेशान करने एवं चौकाने वाली और अपमानजनक” टिप्पणी की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजू ने अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here