पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर मोहाली में लग गया। धमकी देने वाले ने इस काम को अंजाम देने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम के रूप में देने की घोषणा की है। आरोपी ने पोस्टर पर एक ईमेल आईडी इब्राहिम@हॉटमेलडॉटकॉम भी लिखी है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। इसके अलावा साइबर टीम और सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई है। मामला 31 दिसंबर की सुबह का है। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-66-67 की लाइटों पर लगे गाइड मैप पर एक पोस्टर लगा है। इसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया कि पोस्टर किसी साइबर कैफे से निकाला गया था। जांच अधिकारी थाना फेज-11 के एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में ले लिया है।