बठिंडा के रामपुरा सिटी क्षेत्र में एक बंद घर से पिता-पुत्र के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतक रमेश कुमार (80) और उनके पुत्र संजय कुमार (50) गाजियाबाद के रहने वाले थे, लेकिन लंबे समय से रामपुरा में रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, उनकी बेटी कई दिन तक अपने पिता और भाई से संपर्क करने की कोशिश करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर रिश्तेदारों के साथ घर पहुंची। घर खोलने पर दोनों मृतक पाए गए। पुलिस ने सहारा जनसेवा संस्था की मदद से शवों को सिविल अस्पताल भेजा।

एसएचओ हरबंस सिंह ने बताया कि संजय कुमार की मौत लगभग 12 दिन पहले हुई प्रतीत होती है। उसके बाद, चलने-फिरने में असमर्थ रमेश कुमार भूख-प्यास से जूझते हुए दम तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कर जांच जारी है, लेकिन मृतक संजय कुमार की मौत के सही कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।