नाभा (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वीरवार को नाभा जेल जाकर बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की।
मीडिया से बातचीत में बादल ने कहा कि मजीठिया जेल में चड़दी कलां की स्थिति में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सरकार यह सोचती है कि जेल में बंद करके मजीठिया की आवाज को दबाया जा सकता है, तो यह एक गलत धारणा है। बादल ने अकाली दल के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी के नेता हमेशा लोगों की आवाज उठाने के लिए किसी भी प्रकार के अत्याचार सह चुके हैं।
सुखबीर बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में रोज़ाना हत्या, फिरौती और लूट जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार केवल तमाशबीन बनी हुई है। बादल ने दावा किया कि अगर अकाली दल की सरकार सत्ता में आती है, तो उन सभी झूठे मामलों की गंभीर जांच की जाएगी और इन मामलों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।