श्री मुक्तसर साहिब। 50 लाख रुपये की रंगदारी मामले में नामजद आतंकी गोल्डी बराड़ के माता-पिता को 30 जनवरी को मुक्तसर की सीजीएम नीरज कुमार सिंगला की अदालत में फिर पेश किया गया। तीन दिन के पुलिस रिमांड के खत्म होने के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मालूम हो कि गोल्डी बराड़ के माता-पिता शमशेर सिंह और प्रितपाल कौर को 26 जनवरी को अमृतसर से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। केस की शिकायत सतनाम सिंह, निवासी उदेकरन, ने दर्ज कराई थी।
पुलिस ने पहले उन्हें अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया था। अब आरोपी अगले 14 दिन जेल में रहेंगे। आरोपी कोटकपूरा रोड, मुक्तसर के निवासी हैं। मामले की आगे की जांच पुलिस जारी रखेगी।