चंडीगढ़। सेक्टर-52 स्थित मंडी चौक के पास चंडीगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन कुख्यात गैंगस्टर मारे गए। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पंजाब और चंडीगढ़ में अपराधियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करों और संगठित अपराध से जुड़े गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए 72 घंटे का विशेष अभियान ‘वार अगेंस्ट ड्रग – ऑपरेशन प्रहार’ शुरू किया था। इसके अगले ही दिन चंडीगढ़ में हुई इस मुठभेड़ को उसी मुहिम से जोड़कर देखा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि मारे गए तीनों बदमाश किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े थे और उन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। फिलहाल उनकी पहचान और एनकाउंटर की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि संगठित अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के पहले चरण में करीब 12 हजार पुलिसकर्मी राज्यभर में 2 हजार से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि 60 से अधिक कुख्यात गैंगस्टरों को यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि वे सुरक्षित हैं। कानून के शिकंजे से कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।