बारां (राजस्थान)। अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। कुल 268 मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी रिकॉर्ड वोटिंग की संभावना जताई जा रही है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां

जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। हर बूथ पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, पेयजल, छाया और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग उपलब्ध कराए गए हैं और दो वॉलंटियर तैनात किए गए हैं।

त्रिकोणीय मुकाबला और प्रचार

अंता उपचुनाव में इस बार भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा ने मोरपाल सुमन को, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को और निर्दलीय नरेश मीणा को आरएलपी और आम आदमी पार्टी का समर्थन प्राप्त है। प्रचार के आखिरी दिन सभी उम्मीदवारों ने रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया।

भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने अपने गांव तिसाया में मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मतदान किया। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह शामिल रहे। कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रचार संभाला।

तकनीकी दिक्कतें और बहिष्कार

कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी खामियां भी सामने आईं। बलूंदा गांव के बूथ 84 में 184 वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई। इसी तरह बूथ 209 पर वीवीपैट मशीन गड़बड़ी के कारण करीब 20 मिनट तक मतदान ठप रहा। प्रशासनिक टीम ने तुरंत नई मशीनें भेजकर मतदान फिर से शुरू करवाया।

साकली गांव के 736 मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों के समाधान न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। प्रशासन और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने ग्रामीणों से मतदान के लिए समझाने का प्रयास किया।

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी

मतदान केंद्रों पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी उत्साह के साथ पहुंचे। प्रशासन ने उनके लिए विशेष सुविधा के तहत व्हीलचेयर और वॉलंटियर की व्यवस्था की है। कई मतदान केंद्रों पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी वोट डालते नजर आए।

रिकॉर्ड तोड़ मतदान की संभावना

2023 में अंता में 80.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। 11 बजे तक 28.74 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ऐसे में इस बार नया रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है।

उपचुनाव का कारण

यह उपचुनाव पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के कारण कराया जा रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट से 20 साल पुराने मामले में सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता मई 2025 में रद्द कर दी गई थी।

मतदाता और सुरक्षा आंकड़े

अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 21.21 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती, 4,262 शस्त्र जमा और 1,134 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। पांच मतदान केंद्र इस बार पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त “ग्रीन बूथ” बनाए गए हैं।