राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना में साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक सैन्यकर्मी की चाकू से हत्या कर दी गई। यह वारदात ट्रेन के एसी कोच में उस वक्त हुई जब सैनिक और कोच अटेंडेंट के बीच किसी बात पर झड़प हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गुजरात निवासी जिगर कुमार के रूप में हुई है। वह फिरोजाबाद से साबरमती जा रहा था। यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद एक कोच अटेंडेंट ने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी देर रात बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं, जिस कोच में हत्या हुई, उसे सील कर दिया गया है और यात्रियों को दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ट्रेन में तैनात हैं। चूंकि ट्रेन को बीच रास्ते नहीं रोका जा सका, इसलिए जोधपुर पहुंचने पर एफएसएल टीम द्वारा चलती ट्रेन में ही फोरेंसिक जांच की जाएगी।
यह घटना रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।