बारां की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मांगरोल में भव्य रोड शो निकाला। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे भी उनके साथ मौजूद रहीं।

रोड शो में भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और आगामी चुनाव में सहयोग और समर्थन की अपील की। इस रोड शो ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को और अधिक सक्रिय बना दिया है।