जयपुर। शुक्रवार सुबह राजस्थान हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। नियमित कार्यवाही शुरू होते ही प्रशासन को यह धमकी ईमेल के रूप में मिली। तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया। वकील, वादकारियों और कर्मचारियों को सड़क पर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कुछ ही मिनटों में पुलिस की कई टीमें और बम निरोधक स्क्वॉड हाईकोर्ट पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों ने पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। परिसर को अलग-अलग सेक्शन में बांटकर किसी संदिग्ध वस्तु की जांच की गई। इस दौरान सभी कोर्ट रूम्स में चल रही सुनवाई रोक दी गई और अदालत के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जयपुर पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। हाल के महीनों में राजस्थान में कई जगहों पर इसी तरह की धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं, जिनमें सरकारी दफ्तर, अदालतें और धार्मिक स्थल शामिल रहे हैं। अधिकांश धमकियां झूठी पाई गई हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर बार सतर्क रहीं।

तलाशी अभियान के बाद किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला। अदालत परिसर में प्रवेश दोबारा शुरू कर दिया गया। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।