जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम एक ऑक्सीजन रिफिलिंग फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। घटना करणी विहार कॉलोनी के रोड नंबर 17 में रात लगभग 7:45 बजे हुई, जब फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा रहे थे।
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि फैक्ट्री का टिनशेड उड़ गया और एक दीवार पूरी तरह ढह गई। आस-पास के इलाके में विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई।
हताहत और घायल
इस हादसे में झारखंड निवासी मुन्ना राय की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री मैनेजर 45 वर्षीय विनोद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि झारखंड निवासी कर्मचारी शिबू उर्फ अनुवा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को नजदीकी खेतान हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया।
जांच और सुरक्षा पर सवाल
पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में ऐसी फैक्ट्रियों के संचालन और सुरक्षा उपायों पर चिंता जताई है।