जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सोमवार शाम एक जेसीबी सर्विस सेंटर में आग लग गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

अधिकारियों ने दी जानकारी
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि सर्विस सेंटर में तेल भरे कई ड्रम होने के कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सुरक्षा और एहतियात
आस-पास के निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने केंद्र के आसपास के इलाकों को खाली करा दिया। दमकल विभाग की टीम लगातार आग पर काबू पाने और फैक्ट्री के आसपास स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।