राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को वृंदावन के चर्चित कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की शिप्रा शर्मा का विवाह धार्मिक उल्लास और वैदिक परंपराओं के बीच सम्पन्न हुआ। आमेर स्थित एक होटल में तिरुपति बालाजी मंदिर की भांति तैयार किए गए विशेष मंडप में तीन घंटे तक मुख्य रस्में संपन्न हुईं।

फेरे के दौरान दूल्हे इंद्रेश उपाध्याय के पीछे उनके माता-पिता तथा पंडित धीरेंद्र शास्त्री विराजमान रहे। विवाह समारोह में देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित अनेक संत-महात्मा और कई सेलिब्रिटी भी उपस्थित थे।

101 पंडितों ने कराई वैदिक रस्में

आमेर होटल के जयगढ़ लॉन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह की सभी परंपरागत क्रियाएं पूर्ण करवाईं।
सुबह 11:15 बजे इंद्रेश उपाध्याय ने मंडप में पहुंचकर क्रमवार सभी पंडितों का आशीर्वाद लिया। दोपहर 12 बजे दुल्हन शिप्रा शर्मा स्वर्ण-आभा वाली साड़ी में मंडप में आईं, जिसके बाद फेरे और अन्य रीति-रिवाज सम्पन्न हुए। इंद्रेश उपाध्याय ने हाथ में चांदी की छड़ी थामे सभी रस्में निभाईं।

इससे पहले सुबह सेहराबंदी और बारात की परंपराएं संपन्न हुईं। शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह का आयोजन निर्धारित है।

धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास ने नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। कुमार विश्वास ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा, “अब इनकी बारी है।”
धीरेंद्र शास्त्री और इंद्रेश उपाध्याय लंबे समय से घनिष्ठ मित्र रहे हैं। शास्त्री ने विवाह में पीछे बैठकर अपना स्नेह और समर्थन भी दर्शाया। दोनों इससे पहले ‘सनातन क्रिकेट लीग’ जैसे आयोजनों में साथ नजर आ चुके हैं।

संतों और दिग्गज हस्तियों की खास मौजूदगी

कथावाचक देवी चित्रलेखा और भागवत प्रभु सुबह ही आमेर होटल पहुंचकर विवाह समारोह का हिस्सा बने। शाम के कार्यक्रम में करीब 500 VVIP और कई राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

मेहंदी, हल्दी और संगीत में झूमे परिजन

विवाह से एक दिन पहले मेहंदी और हल्दी की रस्में हुई थीं। दुल्हन शिप्रा ने स्वयं इंद्रेश के हाथों पर मेहंदी लगाई। रात को हुए संगीत समारोह में इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने भी प्रस्तुति दी, जबकि बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन किया।