नए साल की शुरुआत राजस्थान के वाहन खरीदारों के लिए राहत भरी साबित हुई है। राज्य सरकार ने नई गाड़ियां खरीदने वालों को बड़ी सौगात देते हुए वाहन कर में 50 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला किया है। इस कदम से आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम होने के साथ-साथ राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकार का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य लोगों को नई गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और वाहन पंजीकरण की संख्या बढ़ाना है। टैक्स में दी जा रही यह रियायत सीधे तौर पर नई गाड़ी खरीदने की लागत को कम करेगी, जिससे बाजार में मांग बढ़ने की संभावना है।