कोटवन बॉर्डर पर पदयात्रा का पहला ठहराव सेल्स टैक्स परिसर की खाली भूमि पर होगा। इस स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी जोर-शोर से जारी है। यात्रा के दौरान दोपहर का पड़ाव जिस जगह होगा, वहां जमीन समतल की जा रही है।
कोसीकलां प्रभारी अंकित मिश्रा और सहयोगी सभासद लवली वर्मा ने बताया कि कोटवन बॉर्डर के सेल्स टैक्स परिसर और मंडी समिति परिसर में मजदूरों द्वारा 15-15 जमीनी भट्टियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 50 से अधिक गैस भट्टियों का भी इंतजाम किया जा रहा है। इन भट्टियों पर बड़ी कढ़ाइयों में दाल और सब्जी बनाई जाएगी।
पदयात्रियों के लिए लगभग 300 हलवाई खाना तैयार करेंगे, जबकि इतने ही लोग अन्य व्यवस्थाओं की देखभाल करेंगे। भोजन स्टाल 15 से अधिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को खाना स्टील प्लेट में परोसा जाएगा और डिस्पोजेबल प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में पदयात्रियों का पहला रात का पड़ाव मंडी समिति परिसर में होगा। 12 से 15 एकड़ में तंबू लगाए जाएंगे, जहां यात्री विश्राम करेंगे। पदयात्रा के मुख्य आयोजक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इसी स्थल पर रात्रि विश्राम करेंगे। सभी व्यवस्थाओं को 12 नवंबर से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।