फिरोजाबाद के थाना लाइन पार क्षेत्र के संत नगर में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में खाने के बाद 25 लोग, जिसमें पार्षद भी शामिल थे, अचेत हो गए। सभी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना रामकिशन मैरिज होम में हुई, जहां बलवंत सिंह कुशवाहा की पुत्री की बरात दिल्ली से आई थी। बरातियों और घरातियों का स्वागत करने के दौरान सभी को भोजन परोसा जा रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश खाने में कोई विषाक्त तत्व शामिल हो गया, जिससे 25 लोग बेहोश हो गए और समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
अचेत हुए लोगों में पार्षद देवेंद्र राजपूत, उनकी पत्नी हेमलता, उनकी पुत्री वर्षा, किशोर अनिकेत (14), ओमवती (23), शांति देवी (60), माया देवी (60), छोटू (20), अमर सिंह (33), डॉली (26), नीलम (30), विनोद (37), मिथिलेश (43), पिंकी (26), गुनगुन (13), नंदकुमार (40), अंजली (21), सरिता (25), दिव्या (47), बॉबी (22), आरती (23), दीपक (15), वीरपाल (40), ज्योति (32) और लव (09) शामिल हैं।
जिला अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। कुछ लोगों को रात में ही घर भेज दिया गया जबकि कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखते हुए सभी की हालत सामान्य होने तक निगरानी बढ़ा दी है।