राजधानी लखनऊ में 77वें गणतंत्र दिवस को भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विकास और शौर्य की झलक
परेड के दौरान ‘नया भारत, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत’ की थीम पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली गईं।
विकसित उत्तर प्रदेश की झांकी ने राज्य की प्रगति को दर्शाया।
कृषि विभाग की झांकी में किसानों की बदलती तस्वीर और आधुनिक तकनीकों के उपयोग को प्रस्तुत किया गया।
सेना के साहस और पराक्रम को दर्शाने वाली झांकी ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज द्वारा प्रस्तुत झांकी में थल सेना, वायु सेना और नौसेना की एकता और शक्ति को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।