उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मंगलवार को विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश हुई। एनसीआर से सटे जिलों के अलावा मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बरेली में झोंकेदार हवाओं के साथ मौसम ठंडा और उमस भरा रहा। मेरठ, बागपत और अमरोहा में बारिश के साथ ओले भी गिरे। नजीबाबाद में सर्वाधिक 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले 48 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। मंगलवार को बरेली में 6.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी रात रही, जबकि प्रयागराज में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दिन रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 जनवरी की सुबह तक बारिश का प्रभाव पूर्वी और मध्य यूपी और तराई तक फैल जाएगा। अवध क्षेत्र सहित राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का अनुमान है। बारिश के दौरान तेज हवाओं का भी असर रहेगा।