आगरा के पंचकुइयां मार्ग पर रविवार दोपहर को चलती कार में आग लग गई। लपटें निकलता देख कार में सवार चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इससे आसपास के लोग घबरा गए। मार्ग पर यातायात भी रुक गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना का वीडियो वायरल हो गया।
कोठी मीना बाजार मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार दोपहर करीब दो बजे कार सवार पचकुइयां से जयपुर हाउस की ओर जा रहा था। अचानक उसकी कार में आग लग गई। आग की लपटें देखकर युवक ने गाड़ी रोकी और उससे कूदा। युवक के कार से उतरते ही कार आग की लपटों से घिर गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया गया। मगर, तब तक कार पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से कार में आग लगी है। बता दें कि पूर्व में भी वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।