कानपुर। बुधवार शाम शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मेस्टन रोड के मिश्री बाजार इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और दुकानों में रखा सामान सड़क पर बिखर गया। खिलौनों की एक दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गई।
धमाके की गूंज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद इलाके में धुआं फैल गया और लोग घबराकर सड़क पर निकल आए। घटना में कुल आठ लोग घायल हुए, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह गंभीर रूप से झुलसे लोगों का उपचार उर्सला अस्पताल में चल रहा है।
विस्फोट के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में हुआ था। विस्फोट के झटके से पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में दरारें आ गईं।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार सहित फॉरेंसिक, बम निरोधक दस्ते (BDS) और यूपी एटीएस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों स्कूटी के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हादसा पटाखों के फटने से हुआ होगा।
उन्होंने कहा कि अगर विस्फोट में किसी अन्य विस्फोटक का उपयोग किया गया होता, तो नुकसान और अधिक होता। स्कूटी के नंबरों के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि टीमों को विस्फोट के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए नमूने इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा, इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।