हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, साहिल, अन्नू, हिमांशु, राजा और आकाश अलीगढ़ से आगरा घूमने के लिए निकले थे। जैसे ही वे आगरा रोड पर सादाबाद के पास पहुंचे, उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई।
हादसे में साहिल, जो अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र की नई बस्ती का निवासी था, मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ दिया। अन्य चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।