आगरा। आगरा में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह हाथीघाट इलाके में हुई, जब कारोबारी बालमुकुंद दुबे को उनके ही व्यापारिक साझेदार और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना का मामला
जानकारी के अनुसार, बालमुकुंद दुबे माल से लदे ट्रक को फिरोजाबाद के ककरऊ कोठी स्थित अपने गोदाम पर अनलोड करने पहुंचे थे। उनके साथ ट्रक चालक सुभाष और मित्र शंकर भी मौजूद थे। इसी बीच व्यापारिक साझेदार गजेंद्र सिंह अपने बेटे नितिन, अंकुर और भाई पिंटू के साथ वहां पहुंचे और बालमुकुंद के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जैन मंदिर के पास स्थित जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में ले जाकर फिर से पीटा।
शंकर ने घायल बालमुकुंद को तत्काल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
अंदरूनी चोटों से हुई मौत
थाना उत्तर के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में बालमुकुंद के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई। उनके पैरों में गंभीर चोट और सूजन थी, जिससे अनुमान है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया। अत्यधिक प्रहार के कारण शरीर के अंदर रक्तस्राव हुआ, जो मृत्यु का कारण बना।
परिवार में मातम
बालमुकुंद के पीछे दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी रूपम दुबे हैं। पत्नी ने बताया कि आरोपियों से लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। बालमुकुंद पिछले कुछ समय से आगरा से लोड होने वाले माल को अलग ट्रांसपोर्ट कंपनी में उतारना शुरू कर चुके थे, जिससे गजेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों के साथ विवाद बढ़ गया।
पुलिस कार्रवाई
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच में तीन टीमें लगाई गई हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है। पत्नी रूपम दुबे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मंगवाई गई है।
व्यापारिक विवाद में हुई वारदात
सीओ सिटी प्रवीण तिवारी के अनुसार, बालमुकुंद और गजेंद्र सिंह 30 साल से साझेदारी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चला रहे थे। पहले दोनों में अच्छा तालमेल था, लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर हाल में तनाव बढ़ गया। इसी विवाद में रविवार को गजेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों ने बालमुकुंद के साथ मारपीट की और हत्या कर दी।