बुलंदशहर के पहासू कस्बे के पठान टोला मोहल्ला में हाल ही में सामने आई मतदाता सूची में 56 लोगों के वोट मुस्लिम परिवार के पते पर दर्ज पाए गए। मोहल्ला निवासी और समाजवादी पार्टी के पहासू नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने इस मामले की शिकायत बीएलओ और संबंधित अधिकारियों से की।
सगीर अहमद ने बताया कि पिछले महीने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत उन्होंने अपने परिवार के स्थायी पते पर सभी वोटर फार्म सही तरीके से भरकर बीएलओ को सौंपे थे। लेकिन इस सप्ताह नई मतदाता सूची देखने पर उन्होंने पाया कि उनके परिवार के अलावा 56 अन्य लोगों के वोट भी मोहल्ला के मकान नंबर 125 पर बने थे।
इस मामले की जानकारी जिलाध्यक्ष और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। बुधवार सुबह बीएलओ गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों की वोटर पते में गड़बड़ी थी। मोहल्ला एक ही होने के कारण भ्रम उत्पन्न हुआ, लेकिन मकान नंबर 125 के अलावा अन्य पते थे।
बीएलओ ने तुरंत सुधारात्मक कदम उठाते हुए प्रभावित मतदाताओं के लिए नए फार्म भरवाए। अब तक 26 लोगों के संशोधित वोटर फार्म भरवाए जा चुके हैं, और शेष की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।