हापुड़ में रिश्तों, भरोसे और कानून के टकराव की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर के गुलशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

गुलशन का कहना है कि उसने अपनी पत्नी पायल रानी को पढ़ाया-लिखाया और उसे पुलिस में दारोगा बनने में हर संभव मदद की। लेकिन नौकरी मिलने के बाद पायल ने खुद ही उसके और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

शादी और पृष्ठभूमि

गुलशन ने बताया कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा में हुई थी। दोनों की पहचान और आपसी संबंध 2016 से थे और उन्होंने 2021 में कोर्ट मैरिज की थी। गुलशन ने यह भी बताया कि उसने कड़ी मेहनत और अपने कमाए पैसों से पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और पुलिस भर्ती में मदद की।

नौकरी मिलने के बाद विवाद

वर्ष 2023 में पायल रानी उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के रूप में भर्ती हुई और वर्तमान में बरेली जिले में तैनात हैं। लेकिन 13 नवंबर 2025 को पायल ने गुलशन के खिलाफ और उसके पिता नरेंद्र कुमार, मां गीता, बड़े भाई कमल, भाभी कोमल, बहन सलोनी तथा बहनोई रिंकू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।

गुलशन ने एसपी से आग्रह किया कि उसने अपनी मेहनत से पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और अब वही उसे और उसके परिवार को जेल में डालना चाहती है।

एसपी ने की कार्रवाई

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गुलशन ने शिकायत पत्र सौंपा है और मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं।