आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और सास-ससुराल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि देवर की अश्लील हरकत का विरोध करने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 2020 को अलीगढ़ के एक मैटेरियल कारोबारी से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी, जिस कारण वह फरवरी 2024 से फरवरी 2025 तक मायके में रह गई। पिता के कहने पर वह पति के पास लौटी।

पीड़िता के अनुसार, 13 जून को उसका देवर कमरे में घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। उन्होंने शोर मचाकर खुद को बचाया। इसके बावजूद पति और सास ने चुप रहने को कहा। जब महिला ने पिता और भाई को घटना बताई और थाने शिकायत करने की बात कही, तो उसे रातभर घर में बंधक बनाया गया।

अंततः, सास की बात मानते हुए पति ने तीन तलाक बोलकर महिला को घर से भगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि सासनी और गेट थाना की भुजपुरा चौकी में शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से शिकायत की।

थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे कार्रवाई की जाएगी।