आगरा: हार्ट अटैक से जूझते सैनिक के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, डॉक्टरों ने बचाई जान

आगरा में खेरिया आर्मी क्षेत्र में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान एक सैनिक को हार्ट अटैक आया। उसे पहले मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज दिया गया, जहां खून के थक्के को घोलने के लिए थ्रोम्बोलिसिस की प्रक्रिया की गई। दो घंटे बाद सैनिक की तबीयत फिर बिगड़ गई और सीने में दर्द शुरू हो गया।

तुरंत कार्रवाई करते हुए मिलिट्री हॉस्पिटल ने एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बसंत कुमार गुप्ता को शाम 4.30 बजे सूचना दी। एसएन की सुपरस्पेशियलिटी विंग में कैथ लैब और स्टाफ पूरी तरह तैयार थे।

मेजर डॉक्टर रोहित जैन अपनी टीम के साथ सैनिक को लेकर शाम 5 बजे एसएन पहुंचे। सीधे कैथ लैब में ले जाकर डॉक्टर बसंत गुप्ता और डॉक्टर सौरभ नागर ने एंजियोग्राफी कर एक घंटे में स्टेंट डालकर सैनिक की जान बचा ली।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज 24 घंटे उपलब्ध है और समय पर किए गए इस आपात कदम से मरीज की जान सुरक्षित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here