आगरा-जगनेर मार्ग पर छात्र को कार ने मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल में भर्ती


आगरा-जगनेर मार्ग पर नगला गज्जा के पास शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सिविल सेवा की तैयारी कर रहा छात्र सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रिठौरी गांव निवासी मनीष पुत्र राजपाल सिंह कागारौल में स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह लाइब्रेरी पहुंचा और सड़क पार कर रहा था, तभी आगरा की ओर से कस्बे की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी।

झटके की तीव्रता इतनी थी कि मनीष हवा में उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख मौके पर मौजूद छात्रों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। बताया जा रहा है कि कार सवार कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने गाड़ी रोककर घायल छात्र को अपनी ही कार से आगरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here